भारत-पाकिस्तान सीजफायर के 4 घंटे भी नहीं बीते और पाकिस्तान फिर से भारत पर ड्रोन अटैक किया, जिसका भारतीय सेना ने जवाब दिया। रविवार 11 मई की सुबह स्थितियां सामान्य हैं लेकिन भारतीय सेना पूरी तरह से अलर्ट है। पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंंघन के बाद शनिवार रात करीब 11 बजे प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान के ओर से हुई ड्रोन अटैक और एलओसी पर गोलीबारी की जानकारी दी। इस छोटी ही प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने साफ कहा कि पाकिस्तान की ओर से सीजफायर समझौते को तोड़ा गया है। सेना को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लघंन की घटनाएं हुई। पाकिस्तान की ओर से समझौता तोड़ा गया। सेना ने इस स्थिति पर कड़ी नजर बना रखी है। सेना को किसी भी स्थिति में ठोस कदम उठाने के आदेश दिए गए हैं।
प्रशासन के अनुसार जोधपुर और जैसलमेर में ‘ब्लैकआउट’ जारी रहेगा तथा ड्रोन उड़ाने और आतिशबाजी पर प्रतिबंध जैसी अन्य पाबंदियां जारी रहेंगी। जोधपुर के जिलाधिकारी गौरव गोयल ने बताया कि जिले में रात 12 बजे से सुबह चार बजे तक ‘ब्लैकआउट’ रहेगा।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़