Explore

Search

July 1, 2025 6:48 pm

सोलर विलेज रिलेक्शन जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

डूंगला। अटल सेवा केंद्र डूंगला में मंगलवार को दोपहर में 12 बजे से सोलर विलेज रिलेक्शन शिविर का आयोजन अधिशासी अभियंता पीसी बेरवा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिसमें नगर के कई उपभोक्ताओं ने भाग लिया एवं अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। अधिशासी अभियंता पीसी बैरवा ने सोलर के बारे में सारी जानकारी उपभोक्ताओं को दी और सरकार से दी जाने वाली छुठ का भी प्रावधान उपभोक्ताओं को समझाया। गरीब उपभोक्ता यदि पैसा लगाकर सोलर प्लांट नहीं लगता सकता है तो इसके लिए भारत सरकार ने लोन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई है जिसकी विस्तृत जानकारी अधिशाषी अभियंता ने दी। वर्तमान में डूंगला मुख्यालय पर 100 सोलर के कनेक्शन गतिमान है। आज के कैंप में 7 उपभोक्ताओं के रजिस्ट्रेशन हुए। कैंप में एईएन अविनाश खरै, जेईएन युगवीर कुमार, इंजीनियरिंग सुपरवाइजर मुकेश कुमार, टेक्नीशियन फर्स्ट प्रशांत चौधरी एवं बलराम सैनी उपस्थित रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर