Explore

Search

August 30, 2025 11:22 pm

विधायक के नेतृत्व में रेडियो पर सुनी पीएम के ‘मन की बात’

चित्तौड़गढ़। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात के माध्यम से देशवासियों से किये संवाद के सीधे प्रसारण को द्वारिका धाम स्थित कार्यालय पर सुना गया।
विधायक आक्या ने बताया की प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात के माध्यम से देशवासियों से संवाद स्थापित करते हुए कहा की पहलगाम आतंकी हमले के बाद हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम सेे अपना साहस व पराक्रम दिखाते हुए दुश्मन देश के अंदर घुसकर आतंकवादी ठिकानों को तबाह किया उस पर सम्पूर्ण देशवासियों को गर्व है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर बताया। विधायक आक्या ने बताया की प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में देशवासियों से कहा की ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देश की जनता द्वारा शहरों, गांवों, ढाणियों में तिरंगा यात्रा के माध्यम से भारतीय सेना के शौर्य की सराहना कर अभिनंदन किया जा रहा है। उन्होने  ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल किये गये देश में निर्मित हथियारों, उपकरणों व टेक्नोलाॅजी की सराहना करते हुए देशवासियों से देश में निर्मित वस्तुओं का यथासंभव इस्तेमाल करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर भंवरसिंह खरड़ी बावड़ी, शेलेन्द्र झंवर, ओमप्रकाश शर्मा, नवीन पटवारी, विश्वनाथ टांक, गोपाल जाजू, सुनील लढढा, सतपाल दुआ, राजेश मोची, राजन माली, विनित तिवारी, रामप्रसाद बघेरवाल, सुनील रजक, जगदीश मण्डोवरा, दिपक वर्मा, राजेश शर्मा, पिनू मेनारिया, कैलाश पायक, पंकज सेन, दिनदयाल भारद्वाज, रामपाल सोनी, दयाल सोनी, कैलाश जीनगर, रमेश रामचंदानी, गौरव चेचानी, विक्रम गंवारिया, भागीरथ मालवीय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर