Explore

Search

June 16, 2025 2:15 am

वॉलीबॉल शूटिंग प्रतियोगिता के शुभारंभ पर शास्त्री नगर और पुराना शहर रही विजेता

भीलवाड़ा। श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में महेश नवमी महोत्सव 2025 के तहत आरकेआरसी व्यास नगर क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा द्वारा प्रायोजित वॉलीबॉल शूटिंग प्रतियोगिता के द्वितीय दिन तीन टीमो के मध्य खेल का आयोजन महेश स्पोटस एकेडमी मे किया गया। मिडिया प्रभारी पंकज पोरवाल नेे बताया की मंगलवार को पहला मैच सुभाषनगर वर्सेस पुराना शहर के बीच हुआ जिसमें पुराना शहर 2-0 से विजय हुई। दूसरा मैच शास्त्रीनगर वर्सेस भूपालगंज के बीच हुआ जिसमें शास्त्रीनगर 2-0 से विजय हुई। तीसरा मैच बापूनगर वर्सेस पथिकनगर ए के मध्य हुआ जिसमें पथिकनगर ए 2-0 से विजय हुई। स्थानीय खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों का भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मैदान में रोज सैकड़ों की संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं। द्वितीय दिन प्रतियोगिता मे रविंद्र जाजू, विनोद मेलाना, सुभाष बाहेती, महेश हुरकट, शंभु प्रसाद काबरा, पंकज हुरकट, आलोक सोमाणी, अक्षय सोडानी, एसएन लाठी का आतिथ्य मिला। आयोजन में अध्यक्ष नारायण लढ़ा, मंत्री कमलेश लाठी, कोषाध्यक्ष प्रेम शंकर झंवर सहित प्रभारी रूपलाल गगरानी, ओमप्रकाश सोमानी, अनूप समदानी, मुकेश बहेड़िया, प्रशांत समदानी, दिलीप कोगटा, नरेंद्र डाड का विशेष सहयोग कर रहे। इस अवसर पर सुरेश कचोलिया, राजेन्द्र कचोलिया, राधेश्याम सोमाणी, प्रहलाद नुवाल, प्रमोद डाड़, विनय माहेश्वरी, अनिल झंवर, रामनिवास समदानी, सहित कई समाजजन मौजूद रहे। साथ ही शुभारंभ पर सोमवार देर रात हुए प्रथम मेच मे शास्त्री नगर तथा द्वितीय मेच मे पुराना शहर टीम विजेता रही।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर