Explore

Search

August 30, 2025 11:25 pm

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल का दौरा पूरी तरह फ्लॉप- जाड़ावत

चित्तौड़गढ़। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के चित्तौड़गढ़ के भूपालसागर दौरे को लेकर पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत पूरी तरह फ्लॉप बताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के चित्तौड़गढ़ आगमन को लेकर 15 दिन से तैयारी जोरो शोरो से चल रही थी किंतु अपेक्षाकृत भीड़ नही जुट पाई महज 3500 लोगों की मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ जो पूरी तरह से फ्लॉप शो साबित हुआ सभा में अधिकाधिक लोगों की भीड़ जुटाने सहित लिए भाजपा के मंत्री, विधायक और पदाधिकारी सहित प्रशासनिक महकमा लगा हुआ था, बीजेपी संगठन भीड़ जुटाने में जुटा था, तमाम तरह की व्यवस्था करने पर भी भीड़ नही जुटना जनता में सरकार के प्रति अविश्वास पैदा माना जा रहा है। जब जब भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चित्तौड़गढ़ आए लेकिन जिले को किसी बड़ी सौगात नही दे पाए जबकि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जब भी जिले के दौरे पर आए थे, उन्होंने विकास कार्यों के शिलान्यास एवं बड़ी सौगाते देकर जाते थे। आम जनता का सभा में जमावड़ा लगा रहता था किंतु वर्तमान मुख्यमंत्री के दौरे से जिले की जनता को निराशा हाथ लगी। जनता अपने आपको ठगा महसूस कर रही। जनता को आशा थी कि दौरे के दौरान सीएम भजनलाल कई बड़े ऐलान भी कर सकते हैं। प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की गई थी।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर