

चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के बस्सी में स्वीकृत एवं शिलान्यास हुए 32 करोड़ रुपए लागत वाले उप जिला चिकित्सालय के निर्माण को लेकर पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में बस्सी बस स्टेंड पर धरना प्रदर्शन आयोजित हुआ। अध्यक्षता चित्तौड़गढ़ विधानसभा प्रभारी नगेंद्र सिंह राठौड़ ने की। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, बस्सी मंडल अध्यक्ष दिनेश सोनी थे।


धरने के पश्चात पैदल मार्च करते हुए पूर्व मंत्री के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने तहसील तक पहुंच कर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर कहा कि सत्ता परिर्वतन हुए 1 वर्ष 6 माह हो चुके है किन्तु जमीन विवाद का समाधान नहीं होने से उप-जिला चिकित्सालय का निर्माण कार्य अधरझूल में अटका हुआ है, जो आमजन के लिहाज से अत्यंत चिन्ताजनक बात है।चिकित्सा जैसे विषय पर राजनीति किया जाना कतई उचित नहीं है, यह पूरा अनुसुचित जाति, अनुसुचित जन जाति, पिछड़ा व विशेष पिछड़ा वर्ग बहुल्य क्षेत्र है व दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र के लोगों के लिए संजीवनी के समान है, किन्तु इस प्रकार की उपेक्षा से पूरे क्षेत्र में निराशा व रोष व्याप्त है। प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया कि मुख्य ने वक्ता पूर्व मंत्री जाड़ावत ने अपने संबोधन में स्वीकृत उप जिला चिकित्सालय निर्माण में हो रही देरी को लेकर क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों को आड़े हाथों लेते हुआ कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में जमीन चिन्हित कर आवंटित होकर निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर कार्यादेश तक जारी कर दिया गया था जिससे आसपास के क्षेत्रवासियों चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलता, जमीन चिन्हित करने के कोई विवाद है तो अन्य स्थान पर चयन कर निर्माण होना चाइए था किन्तु स्थान को लेकर निर्माण कार्य को डेढ़ साल से अटका रखा है, जनहित में नही है। जबकि 22 डॉक्टर तक की स्वीकृति जारी हो गई थी तथा हाल ही में सरकार द्वारा बस्सी में 28 स्थाई नर्सिंगकर्मियों की नियुक्ति हुई है। उप जिला चिकित्सालय भविष्य में जिला चिकित्सालय में परिवर्तन हो जाता उन्होंने कहा कि जनभावना को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर संगठन महामंत्री लादू लाल धाकड़, भेरूदास बैरागी, शिवप्रकाश मूंदड़ा, बंशीलाल मूंदड़ा, देवीलाल धाकड़, शांतिलाल धाकड़, नारायण लाल कुमावत, रामलाल धाकड़, शंभुलाल जाट सरपंच मोहनलाल धाकड़, जितेंद्र रेगर, रघुवीर सिंह, देवीलाल पाल लालू राम धाकड़, विनोद धोबी, शैतान सिंह, हैप्पी सिंह नगरी, भरत धाकड़, पूर्व सरपंच फूलचंद धाकड़, आजाद जाट, भगवत सिंह, युवराज सिंह नेगड़िया, विशाल सोनी, संजय तेली, गंगाराम पटेल, रतनलाल गुर्जर, उदयलाल रैगर, सतीश सुहालका, संजय राव, देवकिशन जाट, रामेश्वर माली, महावीर सिंह, गजपाल सिंह, ओमप्रकाश तेली, भेरू सिंह केलझर, गोवर्धन जाट, प्रीतम जाट, पूर्व सरपंच रामलाल भील, दीपक जोशी, दर्पण शर्मा, विनोद खटीक मोहम्मद अली रफीक कंडक्टर, इरफान बरकाती, भानु प्रताप सिंह, रोनी खटीक, ख्यालीलाल कुमावत, अहमद हुसैन मंसूरी, मुकेश गाडरी, संचालन रफीक ने किया।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़