Explore

Search

July 1, 2025 5:45 pm

बजरी माफियाओं के आतंक को लेकर एसपी को पूर्व राज्यमंत्री जाड़ावत के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा

चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत के नेतृत्व में कानून व्यवस्था एवं बजरी माफिया के आंतक को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी को ज्ञापन सौंपा इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अवगत कराने पर उन्होंने भी ट्वीट कर चिंता जताई। पूर्व राज्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक को बताया की अवेध बजरी माफियाओं की गुंडागर्दी के चलते हत्या जैसी घटना घटित होने व बिगड़ती कानून व्यवस्था के कारण आमजन में भय एवं आतंक का माहौल बना हुआ है। अफीम तस्करी के बाद बजरी में गाड़ी कमाई होने से बड़े पैमाने पर अवेध परिवहन का कारण क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के इसमें शामिल होना है चित्तौड़ की शान और स्वाभिमान वाले जनप्रतिनिधि पूरे अवैध बजरी मामले पर मौन है क्यों.?

उन्होंने कहा की माफिया राज में गरीब एवं मध्यम तबका परेशान है की महंगाई के दौर में उन्हे आशियाना बनाने के लिए ऊंचे दाम पर बजरी खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही है इन सबके होते हुए भी सरकार एवं प्रशासन के मौन से आमजन निराश एवं आक्रोशित है, पूर्व में भी सार्वजनिक मंचों के माध्यम से बजरी माफियाओं के बढ़ते हौसले को लेकर प्रशासन को चेताया था उसके बावजूद बजरी माफियाओं पर नकेल नही कसी गई जिसके चलते सेमलपुरा चौराहे पर हत्या जैसी बड़ी घटना घटित हुई है। बजरी माफिया के कारण आमजन में रोष है किंतु उनके भय एवं आतंक और राजनीतिक सरंक्षण के कारण चुप है जो लोकतंत्र में चिंताजनक है सरकार एवं चुने हुए सत्ताधारी जनप्रतिनिधि व प्रशासन की संलिप्तता होने से अवैध बजरी का कारोबार फल फूल रहा है इस अवैध कारोबार में माफियाओं को जिनका सरंक्षण प्राप्त है उनका पर्दाफाश नही किया गया तो आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ेंगे, शक्ति एवं भक्ति की नगरी के नाम से चित्तौड़गढ़ जाना जाता है जिसे आर्थिक लाभ के लिए निजी स्वार्थपूर्ति हेतु तार तार कर हत्या डकैती एवं लूट की घटनाओं के गढ़ के रूप में प्रचलन होना बेहद निंदनीय है दोषियों के सजा मिले एवं माफियाओं के साथ साथ सफेदपोश कारोबारियों का पर्दाफाश कर लगाम लगाना अति आवश्यक है जिससे आमजन में विश्वास एवं कानून का राज रहने का भाव पैदा हो क्षेत्र में शांति बनी रहे इस पर जिला पुलिस अधीक्षक के बजरी माफियाओं पर नकेल कसने का भरोसा दिलाया।
प्रतिनिधी मण्डल में शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल सोनी, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम जाट, प्रदेश सचिव रणजीत लोट, जिला संगठन महामंत्री महेंद्र शर्मा, उप सभापति कैलाश पंवार, जिला उपाध्यक्ष नगेंद्र सिंह राठौड़, जिला उपाध्यक्ष गोविंद शर्मा, जिला महामंत्री आजाद पालीवाल, जिला महामंत्री प्रमोद सिंह तंवर, ग्रामीण कांग्रेस संगठन महामंत्री लादूलाल धाकड़, मंडल अध्यक्ष मोहनसिंह भाटी, मंडल अध्यक्ष अर्जुन रायका, मंडल अध्यक्ष दिनेश सोनी, मंडल अध्यक्ष कालूलाल जाट, मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह डेलवास, मंडल अध्यक्ष राजदीप सिंह राणावत शहर प्रवक्ता नवरतन जीनगर उपस्थित थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर