Explore

Search

July 2, 2025 12:30 am

पूर्व मंत्री आंजना पर एसीबी की कार्यवाही पर सियासी ऊफान, राज्यपाल से मिले डोटासरा-जुली

जयपुर। पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना Udai Lal Anjana के खिलाफ सहकारी संस्थाओं में कथित भर्तियों की गड़बड़ियों को लेकर एसीबी की जांच की मंजूरी मांगे जाने की प्रक्रिया के ख़िलाफ़ कांग्रेस ने आज राज्यपाल और एसीबी डीजी से मुलाकात की। दो दिन पूर्व ही पूर्व सहकारिता मंत्री ने इस मामले में एक वीडियो जारी कर अपनी बात रखी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरे मंत्री रहते हुए मैंने कोई गलत नही किया हैं। इसके अलावा सहकारिता मंत्री गौतम दक पर भी निशाना साधा था। इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधिमंडल, जिसमें नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा Govind Singh Dotasra ने राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और एसीबी डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा से मुलाकात कर अपना विरोध दर्ज कराया। राज्यपाल से मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि हम राज्यपाल से इस मामले में स्पष्टीकरण लेने गए थे कि क्या उदयलाल आंजना के खिलाफ कोई मंजूरी संबंधित फाइल भेजी गई है? राज्यपाल ने साफ कहा कि ऐसी कोई फाइल उन्हें प्राप्त नहीं हुई है, और उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। टीकाराम जूली ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि राजस्थान में भाजपा ने एक नया अभियान चला रखा है पहले कांग्रेस नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाओ, फिर उन्हें बदनाम करने का माहौल बनाओ। लेकिन जब ये मुकदमे अदालत या जांच एजेंसियों के सामने आते हैं, तो इनमें कुछ भी साबित नहीं होता। डोटासरा ने भी एसीबी की कार्रवाई को राजनीतिक प्रेरित बताया और कहा कि कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाकर विपक्ष को दबाने की कोशिश की जा रही है। एसीबी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान सहकारी संस्थाओं में हुई भर्तियों में अनियमितताओं की जांच शुरू की है. इस सिलसिले में तत्कालीन सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के खिलाफ भी एसीबी ने जांच को आगे बढ़ाने के लिए राज्यपाल से अनुमति की प्रक्रिया शुरू की है। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर