

भदेसर, (शैलेंद्र जैन)। आवरीमाता से सांवरियाजी जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित करेडिया ग्राम पंचायत के अंतर्गत आकोलाखुर्द गांव के समीप सड़क की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। यह मार्ग न केवल क्षेत्रीय ग्रामीणों बल्कि धार्मिक यात्रियों के लिए भी प्रमुख रास्ता है लेकिन इसकी दुर्दशा अब लोगों के लिए जानलेवा बनती जा रही है। आए दिन यहां छोटे-बड़े सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क पर बने गहरे गड्ढों के कारण दोपहिया और चारपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, जिससे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। हाल ही में एक किसान की मूंगफली से भरी पूरी ट्रेक्टर ट्रॉली सड़क के गड्ढों में पलट गई जिससे उसकी मेहनत पर पानी फिर गया। इस घटना ने प्रशासन की लापरवाही और उदासीनता को उजागर कर दिया है। हालात यह हैं कि अब लोग इस मार्ग को पैदल पार करना ज्यादा सुरक्षित समझते हैं क्योंकि वाहन से गुजरना जोखिम भरा हो गया है।भदेसर पंचायत समिति की साधारण सभा में भी अनेक बार इस मुद्दे पर पंचायत समिति सदस्य एवं ग्राम पंचायत सरपंच ने अपनी मांग रखी थी परंतु इस और किसी का ध्यान नहीं गया।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़