
चित्तौड़गढ़ के बेगू से खबर,
नगर पालिका क्षेत्र बेगूं के वार्ड 22 सूलीमगरा क्षेत्र में भी फैला उल्टी दस्त का प्रकोप,
6 लोगों को उप जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया, चिकित्सा विभाग की ओर घर-घर सर्वे किया जा रहा, उसमें डायरिया के केस सामने आ रहे,
सूलीमगरा के कई घरों में बताए जा रहे हैं उल्टी दस्त के बीमार,
सूचना पर बेगू एसडीएम मनस्वी नरेश, नगर पालिका ईओ विष्णु लाल यादव, PHED के AEN आनंद टेलर,
उप जिला चिकित्सालय बेगूं से सूली मगरा के लिए सर्वे के लिए रवाना की गई टीम,
मोहल्ले वासी बता रहे बीमारी का कारण पाइपलाइन लीकेज, मामले की जांच में जुटे नगर पालिका एवं PHED के अधिकारी, गत माह बेगू के वार्ड 25 धुलखेड़ा में डायरिया से 77 लोग हुए थे बीमार, एक व्यक्ति की हुई थी मौत



Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़