

●समिति सदस्य बोले, जिंदल का अनुबंध से मुकरना स्थानीय प्रशासन की विफलता

भीलवाड़ा। ओवरब्रिज बनाओ संघर्ष समिति की होटल नंदिनी में आयोजित बैठक में समिति सदस्यों ने जिंदल शॉ लिमिटेड द्वारा ओवरब्रिज निर्माण के अपने लिखित वादे से मुकर जाने पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जिंदल का अनुबंध से मुकरना स्थानीय प्रशासन की विफलता है। बैठक में पूर्व न्यास अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण डाड ने कहा कि भीलवाड़ा से अरबों रुपये कमाने के बावजूद जिंदल शॉ लिमिटेड भीलवाड़ा के विकास में योगदान से मुंह मोड़ रहा है जिससे जनता के बीच जिंदल की बदनामी हो रही है। समिति ने सांसद दामोदर अग्रवाल और विधायक अशोक कोठारी की इस बात के लिए प्रशंसा की कि उन्होंने जिंदल को चेतावनी देते हुए अपने वादे को हर हाल में पूरा करने हेतु आगाह किया। समिति सदस्यों ने कहा कि जिंदल शॉ लिमिटेड लिखित अनुबंध के बावजूद प्लांट लगाने में टालमटोल कर रहा है और आयरन के नाम पर अन्य महंगी धातुओं को निकालकर उन्हें कहीं और बेच रहा है जो गंभीर एवं आपराधिक कृत्य है। उन्होंने प्रशासन से जिंदल द्वारा सरकारी जमीन से पानी ले जाने पर नियमानुसार किराया लेने का सुझाव दिया ताकि शहर का विकास हो सके। समिति ने जिंदल द्वारा तमाम अवैध खनन नियमों की अवहेलना का आरोप भी लगाया है। कांग्रेस नेता दुर्गेश शर्मा एवं महेश सोनी ने बताया कि समिति द्वारा जिंदल की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध जन जागरण अभियान और कानूनी कार्रवाई किए जाने का निर्णय लिया है साथ ही इस संबंध में स्थानीय सांसद, विधायक और मीडिया से मिलकर समिति हर संभव कार्यवाही करेगी। सदस्यों ने यह भी चर्चा की कि जिंदल के कुछ अधिकारी भीलवाड़ा में चोरी और सीनाजोरीष्करते हुए जिंदल को बदनाम कर रहे हैं, जिस पर जिंदल के उच्च प्रबंधन को सोचना चाहिए। बैठक में पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू, खनन विशेषज्ञ नेमकुमार सिंघवी, पारस मोगरा, सीताराम खटीक, ओम कसारा और अशोक मूंदड़ा मौजूद थे।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़