Explore

Search

July 9, 2025 6:05 pm

प्रशासन

अधेड़ की हत्या का मामला : दो माह बाद भी कार्रवाई नहीं होने से आक्रोश, बड़ी संख्या में पहुंचे गुर्जर समाज के लोग

राजसमंद। जिले के आमेट थाने की आईडाना पंचायत के गुगली की ओड़ा गांव में अप्रैल माह में मारपीट के दौरान हुई अधेड़ ओगू लाल गुर्जर की हत्या को लेकर गुर्जर समाज में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। आज गुर्जर महासभा के पदाधिकारी सहित समाज के हजारों लोगों ने राजसमंद पहुंचकर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने आमेट थाना पुलिस पर पर्याप्त सबूत होने के बावजूद हत्या की धाराओं में मामला दर्ज करने के बजाय धारा 304 में मामला दर्ज कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने का आरोप लगाया। इस घटना को लेकर समाज के लोगों में इतना जोरदार आक्रोश है कि उन्होंने जिला प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए आरोपी प्रभु लाल के खिलाफ धारा 302 में मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ़्तारी की मांग की है। गुर्जर महासभा के पूर्व जिला अध्यक्ष नाथूलाल गुर्जर ने बताया कि यदि 24 घंटे में यह मांग पूरी नहीं की जाती तो समाज के हजारों लोग राजसमंद पहुंचकर उग्र प्रदर्शन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर गुर्जर समाज के प्रतिनिधिमंडल ने राजसमंद एसपी और कलेक्टर से मुलाकात की और आमेट थाने के स्टाफ के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की मांग करते हुए समाज की भावनाओं से अवगत कराते हुए कहा इस मामले में सर्व समाज का सहयोग लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर