Explore

Search

July 2, 2025 5:20 am

सड़क निर्माण के दौरान मिट्टी डालने से पर्यटकों की गाड़ियां बैठ रही कीचड़ में

राजसमंद। जिले के कुंभलगढ़ तहसील में राजसमंद केलवाड़ा सड़क का काम निर्माणधीन है। लेकिन जब से यह सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ है तभी से ठेकेदार की लापरवाही यहां रहने वाले लोगो और कुंभलगढ़ दुर्ग पर आने वाले पर्यटकों के लिए भारी पड़ रही है। ठेकेदार द्वारा बिना वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था किये ही सड़क को पूरी तरह से को खोद दिया गया है। यही नहीं सड़क बनाने के दौरान मिट्टी को भी सड़क पर डालकर खुला छोड़ दिया गया है। जिस पर बरसात का पानी गिरते ही गाड़ियां फंस जाती है। इन दिनों मानसून की शुरुआत होते ही यहां रहने वाले लोगों की मुसीबतें दोगुनी हो गई है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है किस तरह से ठेकेदार की लापरवाही के चलते दर्जनों वाहन कीचड़ में फंस गए। वीआईपी विजिट होने के चलते अधिकारियों के निर्देश पर आनन -फानन में ठेकेदार ने मशीन लगाकर सड़क को दुरुस्त करने का काम शुरू किया। जबकि वीआईपी नहीं होने पर इस सड़क के हालात बद से बेदतर रहते हैं। यहां के लोगों को खास चिंता इस बात की है कि अभी तो मानसून सीजन शुरू हुआ है और सड़क निर्माण में अभी समय लगेगा। ऐसे में पूरे मानसून सीजन इन्हें इन्हीं समस्याओं से रूबरू होना पड़ेगा।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर