Explore

Search

August 31, 2025 1:13 pm

शाहपुरा में धूमधाम से मनाया गया 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

शाहपुरा। शाहपुरा में शनिवार को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नगर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल रामद्वारा रामकोठी में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया और सामूहिक योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शाहपुरा विधायक डॉ. लालाराम बैरवा उपस्थित रहे। उनके साथ उपखण्ड अधिकारी बाबूलाल, पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश, नोडल अधिकारी डॉ. दीपिका शर्मा, एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। आयोजन का संचालन भाविप अध्यक्ष पवन बांगड़ ने किया।
योग कार्यक्रम की शुरुआत योगाचार्य दारा सिंह द्वारा निर्देशित योगाभ्यास से हुई। उन्होंने उपस्थित लोगों को विभिन्न आसनों और प्राणायाम की विधियों का अभ्यास कराया और इनके स्वास्थ्य लाभों की जानकारी दी। योगाभ्यास के दौरान सभी प्रतिभागियों ने अनुशासन के साथ योग किया और पूरे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।
विधायक डॉ. बैरवा ने सभी उपस्थित लोगों को योग करने और मतदान के अधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि योग और वोट, दोनों देश के निर्माण में महत्वपूर्ण हैं। यदि हम स्वस्थ रहेंगे, तभी हम प्रधानमंत्री के सपनों का नया भारत बना पाएंगे।
नोडल अधिकारी डॉ. दीपिका शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए योग दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि मानसिक और आत्मिक शांति का भी माध्यम है। उन्होंने आयोजन में सहभागिता करने वाले सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और नागरिकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में भाविप, रामस्नेही संप्रदाय, सहित अनेक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इन संगठनों के सदस्य पूरे अनुशासन और समर्पण के साथ योगाभ्यास में शामिल हुए।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर