चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय आईपीएससी (इंडियन पब्लिक स्कूल्स कॉन्फ्रेंस) फुटबॉल टूर्नामेंट (अंडर-14 बालिका वर्ग) में देश के विभिन्न क्षेत्रों से भाग ले रही टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही हैं।
स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबू लाल शिवरान ने बताया कि मॉडर्न स्कूल बारहखम्भा रोड नई दिल्ली एवं हैदराबाद पब्लिक स्कूल बेगमपेट (तेलंगाना) के मध्य हुए मुकाबले में दोनों टीमें 0-0 से बराबरी पर रही। संस्कार वेली स्कूल भोपाल (मध्य प्रदेश) एवं मॉडर्न स्कूल बारहखम्भा रोड नई दिल्ली के मध्य हुए मुकाबले में संस्कार वेली स्कूल भोपाल (मध्य प्रदेश) ने मॉडर्न स्कूल बारहखम्भा रोड नई दिल्ली को 3-0 से हराकर आत्मविश्वास से भरी जीत दर्ज की। हैदराबाद पब्लिक स्कूल बेगमपेट (तेलंगाना) एवं सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के मध्य हुए मुकाबले में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ ने हैदराबाद पब्लिक स्कूल बेगमपेट (तेलंगाना) को 6-0 से हराया। मैदान पर मौजूद ऊर्जा और खिलाड़ियों के दृढ़ संकल्प ने दिन को वाकई यादगार बना दिया और खेल भावना और प्रतिस्पर्धी उत्कृष्टता की सच्ची भावना को दर्शाया।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़