Explore

Search

July 9, 2025 5:48 pm

प्रशासन

स्टेट हाइवे की खस्ताहाल सड़क पर ट्रेक्टर की ट्रॉली पलटी, आए दिन हो रहे हादसे

डूंगला। मंगलवाड़ निंबाहेड़ा राजमार्ग पर चिकारड़ा बस स्टैंड के समीप बीच रास्ते में बने बड़े गड्ढे में बुधवार को एक पशु आहार का भरा ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट गई। गनीमत यह रही कि कोई हताहत नही हुआ। ग्रामीण रामेश्वर लाल खंडेलवाल ने बताया कि इस गड्ढे को लेकर कई बार अधिकारी वर्ग से लेकर राजनेता तक को अवगत करवाया जा चुका है लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। बरसात के दिनों में गड्ढे में पानी भरने से इसकी गहराई का पता नहीं लग पाता और कार बाइक ट्रक अंदर गिरकर वाहनों को नुकसान पहुंचता है। वही दो पहिया वाहन चालकों को चोटें भी लगती रही है। यही नहीं शनिवार रात्रि 10 बजे एक पंजाब पासिंग ट्रक इसी गड्ढे में गिरकर नुकसान करा बैठा। ग्रामीणो ने इस बात को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जिस मार्ग पर टोल लगा हुआ हो और वाहन चालक के साथ ग्रामीण परेशान होते रहे। ऐसी स्थिति में तुरंत प्रभाव से टोल को बंद करना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि मानव की कीमत क्या टोल से कम है। आरएसआरडीसी के अधिकारी वर्ग के साथ राजनेता इस रोड पर प्रतिदिन गुजरते हैं। यहां तक मंत्री भी इस मार्ग से सैकड़ो बार गुजर चुके होंगे। लेकिन वाहन चालकों के साथ ग्रामीणों की व्यथा सुनने वाला कोई नहीं है। निंबाहेड़ा मंगलवाड़ राजमार्ग टोल व्यवस्था मात्र 10 साल के लिए शुरू की गई थी। लेकिन कई सालों के बाद भी अब तक निरंतर टोल वसूल किया जा रहा है। यह बात अब तक किसी भी ग्रामीण के समझ से परे हैं। आखिर 10 साल वाला टोल वसूली केंद्र एक दशक के लिए लागू किया गया था। ग्रामीण देवीलाल ने बताया कि राजमार्ग पर टोल वसूली के बाद उसका रखरखाव भी करना होता है लेकिन किसी भी प्रकार का कोई भी रखरखाव निंबाहेड़ा से मंगलवाड़ राजमार्ग पर नहीं देखा गया। जगह-जगह गड्ढे बनने से बरसात के दिनों में पानी भर जाता है और ग्रामीण उसमें गिरकर चोटिल होता रहा है। चिकारड़ा के सांवलियाजी चौराहा बस स्टैंड पर बना गहरा गड्ढा तथा रोड़ कई बार बनाया गया लेकिन घटिया बनाने के कारण बनने के कुछ ही दिनों बाद पुन: इस स्थिति में आ जाता है। यह सारी जानकारी राजमार्ग के अधिकारियों को होने के बाद भी इस पर ध्यान नहीं देना सरकार के काम पर सवालिया निशान खड़ा करता है। निम्बाहेड़ा से लेकर मंगलवाड़ तक ना तो कोई संकेत तक बने हुए हैं ना गड्ढे पर रिपेयरिंग है। ना ही स्पीड ब्रेकर पर कोई सफेद पट्टी बनी हुई है। जहां-जहां से ग्राम से रोड़ गुजरता है। वहां दोनों और नालियां भी नहीं होने से पूरा पानी रोड़ पर बहकर आता है जिस भी ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने उक्त मार्ग पर तुरंत प्रभाव से रिपेयरिंग करवा कर ग्रामीणों को राहत दिलाने की मांग की। अगर जल्द ही ऐसा नहीं किया जाता है तो ग्रामीण लंब बंद होकर मार्ग जाम करेंगे जिसकी समस्त प्रकार की जिम्मेदारी राजमार्ग अधिकारियों की रहेगी।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर