Explore

Search

July 9, 2025 5:44 pm

प्रशासन

परम्परागत रास्ते से ही मोहर्रम निकालने की मांग, मुस्लिम समाज ने सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा। आज आम मुस्लिम समाज सांगानेर भीलवाड़ा की ओर से जिला कलेक्ट्री पर मोहर्रम मार्ग को पूर्ववत बनाए रखने की माँग को लेकर ज्ञापन किया गया। इस ऐतिहासिक प्रदर्शन में बड़ी संख्या में जन सैलाब उमड़ पड़ा। ज्ञापन में बताया गया कि मोहर्रम के परंपरागत रास्ते से किसी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस प्रदर्शन में समाज के तमाम मोअज्जिज लोग, बुजुर्ग, नौजवान, समाजसेवी और जिम्मेदार शख्सियतें भी शामिल रही। ज्ञापन में बताया गया कि 14 मार्च 2000 को प्रशासन और समाज के बीच हुए समझौते के मुताबिक ही समाज पिछले कई वर्षों से लगातार परंपरागत मार्ग से मोहर्रम का जुलूस शांति से निकालता आ रहा है और आगे भी इसी रास्ते को कायम रखने की माँग कर रहा है। आम मुस्लिम समाज सांगानेर एवं मदरसा अंजुमन सिरातुन्नबी, सांगानेर की तरफ से प्रशासन से अपील की गई कि उक्त समझौते का सम्मान किया जाए और मोहर्रम मार्ग को पूर्ववत बहाल रखा जाए जिससे समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर