Explore

Search

July 1, 2025 9:14 pm

जिला बास्केटबॉल संघ भीलवाड़ा ने किया कोच व विजेता टीम का सम्मान

भीलवाड़ा। जिला बास्केटबॉल संघ भीलवाड़ा के तत्वाधान में जिला स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता हुई थी। चयन समिति प्रमुख अजय भण्डारी द्वारा टीमों का चयन किया गया। चयनीत टीम का प्रशिक्षण शिविर जिला संध के सचिव प्यारेलाल खोईवाल व संघ के अध्यक्ष अजय भण्डारी के देखरेख में मार्गनिदेशक, टेक्नीकल सुझावों और कठिन परिश्रम में करवाया गया। हनुमानगढ़ में 50वीं सब जुनियर स्टेट बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 29 जून तक हुआ। इस प्रतियोगिता में भीलवाड़ा जिले के बालक-बालिका दोनों वर्गों की टीमों ने भाग लिया। बालक वर्ग का पहला मैच जयपुर में हुआ। अंतिम क्षणांे में 59-61 से हार कर प्रतियोगिता के पदक की दौड़ से बाहर हो गये। बालिका वर्ग में अपने सारे मैचों को जीतकर सेमीफाईल में पदक विजेता टीम से संगर्षपूर्ण मैच में अंतिम क्षणों में हार गयी। मगर प्रतियोगिता के पदक दौड़ में थी। भीलवाड़ा बालिका टीम ने बाड़मेर को 29-5, क्वार्टर फाईनल में मेजबान हनुमानगढ़ को 34-20 से हराकर मेजबानी दर्शकांे का दिल जीत लिया। अंतिम मैच में श्री गंगानगर को 34-6 से हराकर भीलवाड़ा की बालिका टीम ने कास्य पदक का मेडल जीता। भीलवाड़ा की बालिका वर्ग की कास्य पदक टीम में – भूमि खटीक (कप्तान), न्यासा सेनी, ज्योति जगरबाल, मेहरीन रंगरेज, रिमशा डडवाड़िया, रीचा लालवानी, पूर्वी पारीक, रव्या सेनी, सोम्या खटीक, वर्षा बैरवा, वैदेही श्रोत्रिय, दिव्यांशी खटीक, टीम के मुख्य कोच राजेश नैनावटी, सहायक कोच जसवंत खोईवाल, टीम मैनेजर वंशिका गुलिया। आज राजेश नैनावटी, जसवंत खोईवाल, वंशिका और भीलवाड़ा पदक विजेता टीम का सम्मान किया गया। सम्मान करने में मुख्य रूप से जिला संघ के सचिव प्यारेलाल खोईवाल, अध्यक्ष अजय भण्डारी, कोषाध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़, लक्ष्मीनारायण डाड, शंकर गट्टानी, महेश डाड, निर्मल पाटनी, राजेन्द्र पालरिया, मो. हारून, शिव खोईवाल, रणजीत खोईवाल, लोकेश खटीक, गुणवन्त सिंह, सुज्ञान सुराणा, महिपाल सिंह, सिद्धार्थ सिंघवी, राहुल जायसवाल, अभी जैन, सुमित चण्डालिया, बाबु खटीक, अभिषेक खटीक आदि उपस्थित थे। खिलाड़ियों का सम्मान कर मिठाई खिलाई गयी एवं उज्ज्वल भविष्य के लिये खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया। जहां अध्यक्ष ने कठिन मेहनत के लिये प्रेरणा दी, प्यारेलाल खोईवाल ने खिलाड़ियों को फिटनेस के टिप्स दिये। अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मोहित भण्डारी, शिव खोईवाल ने भी टिप्स दिये। आगे के लिये ओर अच्छी मेहनत के लिये कोच राजेश नैनावटी व जसवंत खोईवाल को प्रेरणा दी।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर