राजसमंद। केलवा थाना पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। केलवा थानाधिकारी लक्ष्मण राम बिश्नोई ने बताया की क्षेत्र में हुई आधा दर्जन चोरी की वारदातों में तफ्तीश करते हुए तकनीकी सहायता से पांच शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये लोग रात के समय एकांत देखकर ट्रांसफार्मर तोड़कर उसमें से कॉपर और ऑइल चुराकर जमा करते थे। पुलिस इस मामले में चोरी का माल खरीदने वाली गैंग की पतारसी करने में जुटी है। आपको बता दें राजसमंद के केलवा औद्योगिक क्षेत्र में लगे ट्रांसफार्मर से पिछले कई दिनों से चोरी की वारदातें जारी है। जिसे लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों ने टीम गठित कर सकते निर्देश दिए थे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़