बेगूं। क्षेत्र में बीती देर रात से लगातार हो रही बारिश के कारण बेगूं थाना परिसर पूरी तरह से जलमग्न हो गया। देर रात 12 बजे से रिमझिम के साथ शुरू हुई बारिश बुधवार दोपहर तक जारी रही, जिससे थाना भवन के चारों ओर पानी ही पानी भर गया। जलभराव के कारण थाना परिसर में आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। पानी के भराव से पुलिसकर्मियों को भी जूझना पड़ा।


आपको बता दे कि थाना परिसर में जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हर साल बरसात में यह स्थिति बन जाती है। इस बार लगातार बारिश ने स्थिति और गंभीर कर दी है। गौरतलब है कि बेगूं थाने के नए भवन का निर्माण कार्य फिलहाल प्रगति पर है।


