चित्तौड़गढ़। मानसून के एक बार फिर सक्रिय होने के बाद चित्तौड़गढ़ जिले में भारी बारिश हुई हैं। 9 घण्टे में ही सवा बारह इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। भारी बारिश से जिले के कई सड़क मार्ग से एक दूसरे गांवों का सम्पर्क कट गया तो कई तालाब लबालब हो गए। मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए। चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी बांध पर बुधवार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक 307 एमएम यानी करीब सवा 12 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। वही ओराई बांध पर 290 एमएम यानी करीब पौने 12 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। वही चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर पौने चार इंच बारिश हुई हैं। बेगू में ब्राह्मणी नदी उफान पर होने से बेगू के बाजार में पानी घूस गया।


मूसलाधार बारिश से मेनाल का झरना समेत कई दूसरे स्थानों के झरने भी भी पूरे वेग के साथ चल रहे हैं। मूसलाधार बारिश से नदिया नाले उफान पर आ गए हैं और कई इलाकों से सम्पर्क कट गया। मँगलवार देर रात से बारिश का दौर जारी हैं। मंगलवार सुबह 8 बजे तक भैंसरोड़गढ़ में पांच इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई थी।

मूसलाधार बारिश से जावदा नीमड़ी क्षेत्र की गूँजाली नदी उफान पर आने से एक दर्जन से ज्यादा गांवों का सम्पर्क कट गया। वही बस्सी बिजयपुर में भी मूसलाधार बारिश से सड़क सम्पर्क कट गया। साड़ास- बस्सी मार्ग पर बेड़च नदी की पुलिया पर पानी आ गया जिससे आवागमन रुक गया। मूसलाधार बारिश से नदी नालों में पानी की आवक जारी हैं। मोड़िया महादेव बांध पर दो फीट की चादर चल गई। बारिश से अधिकतर छोटे नाले उफान पर होने से रास्ते अवरुद्ध हुए हैं। रावतभाटा स्थित राणा प्रताप सागर के तीन गेट खोलकर पानी की निकासी की गई हैं। बांध की भराव क्षमता 1157.50 फीट हैं और 1156.76 फीट पर जलस्तर बना हुआ हैं। गेट खोलकर 35 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही हैं। रावतभाटा क्षेत्र की गूँजाली और फलकू नदी उफान पर हैं। रावतभाटा क्षेत्र की बोराव व गोपालपुरा के बीच ब्राह्मणी नदी उफान पर हैं। नदी के उफान पर होने से यहां भी एक दर्जन से अधिक गांवों से सम्पर्क कट गया। ऊमरचा तालाब ओवरफ्लो हो गया और पांच फीट की चादर चल रही हैं। इधर बेगू में ब्राह्मणी नदी उफान पर होने से बेगू के बाजार में नदी का पानी घुस गया हैं। चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर आलोक रंजन ने जिले के सभी एसडीएम को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। वही सिविल डिफेंस की टीमों को अलर्ट पर रखा गया हैं। वही जिला कलक्टर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि पानी के तेज बहाव से लोग दूर रहे।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़