बेगूं। क्षेत्र में हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश के बाद रूपारेल बांध छलक गया है। 6.5 मीटर भराव क्षमता वाले इस बांध में जल स्तर अब पूरी तरह से भर चुका है। दो दिन पूर्व हुई लगातार तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए थे और आसपास के इलाकों में पानी का तेज बहाव देखा गया। इसके परिणामस्वरूप रूपारेल बांध में तेज गति से पानी की आवक हुई और अब बांध का जल स्तर छलकाव की स्थिति में पहुंच गया है। बांध के छलकने से क्षेत्र में जल आपूर्ति की स्थिति भी सुदृढ़ होने की संभावना है। स्थानीय प्रशासन द्वारा बांध की निगरानी रखी जा रही है ताकि जल संरक्षण और प्रबंधन में कोई चूक न हो।

