राजसमंद। जिले के कांकरोली थाना पुलिस ने थानाधिकारी हंसाराम सीरवी के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी के मामले में गिरफ्तार 2 अभियुक्त द्वारा चोरी की घटना में ट्रैक्टर ट्रॉली वह घटना में प्रयुक्त कार को भी जप्त किया है। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल सीता शर्मा ने बताया कि घटना में रमेश पूर्बिया व कमल कीर को गिरफ्तार किया गया है पूछताछ में दोनो ने चोरी करना कबूल किया है आज उनकी निशांत देही पर ट्रैक्टर व ट्रॉली को रीको एरिया के पास झाड़ियां के पीछे खड़ा था जिससे जप्त किया गया है ओर कांकरोली थाने पर खड़ा करवाया वहीं घटना में प्रयुक्त बदमाशो की कार को भी जप्त किया गया है। बताया कि इन बदमाशों ने मोही में मुकेश धोबी का ट्रैक्टर ट्राली चुरा लिया था इस पर मुकेश ने काकरोली थाने में एक जुलाई को रिपोर्ट दी पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जल्द ही खुलासा किया और आज ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त किया गया पुलिस मामले को लेकर अनुसंधान में जुटी हुई है पुलिस ने बताया कि चोरी में लिप्त बदमाशो से और भी वारदात का खुलासा हो सकता है।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़