Explore

Search

July 30, 2025 6:20 pm

पारसोली में अतिक्रमण कार्रवाई को लेकर ग्रामीण महिलाओं में आक्रोश, जांच रिपोर्ट नहीं आने पर जताया विरोध

बेगूं। ग्राम पंचायत पारसोली की भूमि पर अतिक्रमण के मामले में प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीण महिलाएं पुनः पंचायत कार्यालय पहुंचीं और विरोध दर्ज कराया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है, जिससे क्षेत्र में असंतोष का माहौल बना हुआ है। महिलाओं ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत आयोजित प्रशासनिक शिविर में उन्होंने उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश को ज्ञापन सौंपकर बालाजी मंदिर के पास स्थित पंचायत भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की थी। उपखंड अधिकारी ने तत्काल जांच कमेटी गठित कर तीन दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे, लेकिन दस दिन बीतने के बाद भी न तो रिपोर्ट आई और न ही कोई ठोस कार्रवाई की गई। इस पर महिलाओं ने पंचायत प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई और चेतावनी दी कि यदि शीघ्र जांच पूरी कर रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई और अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे चितौड़गढ़ जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगी और जिला स्तर पर आंदोलन शुरू करेंगी। महिलाओं ने पंचायत कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए पारदर्शी जांच की मांग की।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर