Explore

Search

August 30, 2025 10:40 pm

डूंगला मंदिर में तोड़फोड़ मामले में एक आरोपी पुलिस की हिरासत में

डूंगला। कस्बे में 7 जुलाई को निर्माणाधीन शिव मंदिर के क्षत्रिग्रस्त होने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। बताया कि 7 जुलाई को कस्बा डुंगला से भानाखेडी जाने वाली रोड स्थित निमार्णाधीन रामेश्वरम महादेव मन्दिर को क्षतिग्रस्त करने की घटना के संबंध में मंदिर के पुजारी हीरालाल जाट की रिपोर्ट पर प्रकरण पंजिबद्ध कर एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह व डीएसपी बड़ीसादड़ी देशराज कुलदीप के मार्गदर्शन में थानाधिकारी डूंगला अमृतलाल उपनिरीक्षक मय टीम तथा थानाधिकारी थाना मंगलवाड़, थानाधिकारी निकुम्भ मय टीम थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा मय टीम व जिला साईबर टीम चित्तौड़गढ़ द्वारा उक्त घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात बदमाश की तलाश की गई। मामले में पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अनुसंधान के दौरान आरोपी मुस्लिम मोहल्ला डुंगला निवासी 28 वर्षीय सलमान खां मेवाती पुत्र अजीज खां उर्फ बुग्गा मेवाती को गिरफतार किया जाकर न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान जारी है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर