Explore

Search

August 30, 2025 10:47 pm

आम शांति भंग करने व आर्म्स एक्ट में एचएस गिरफ्तार, बारह बोर बन्दुक के 19 जिन्दा कारतूस एवं धारदार हथियार बरामद

चित्तौड़गढ़। डूंगला थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में आम शांति भंग करने एवं आर्म्स एक्ट में थाना डूंगला के हिस्ट्रीशीटर को गिरफतार कर बारह बोर बन्दुक के 19 जिन्दा कारतूस एवं धारदार हथियार बरामद किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि एएसपी सरितासिंह के निर्देशन एवं डीएसपी बड़ीसादड़ी देशराज कुलदीप के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी डूंगला अमृत लाल व टीम द्वारा 7 जुलाई की रात्रि को थाना क्षेत्र के कस्बा डूंगला से भानाखेड़ी जाने वाली रोड स्थित निमार्णाधीन रामेश्वरम महादेव मन्दिर के क्षतिग्रस्त मामले की घटना के बाद थाना क्षेत्र में लगी धारा 163 बीएनएस की पालना में नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान डूंगला निवासी 48 वर्षीय कालुखां पुत्र दौलत खां को बिना अनुज्ञापत्र के कुल 19 नग बारह बोर बन्दुक के राउण्ड व एक धारदार नंगी छुरी सहित गिरफतार किया व हथियार व एम्युनेशन जप्त किये जाकर प्रकरण पंजिबद्ध किया गया। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान जारी है। कार्यवाही करने वाली टीम में
थानाधिकारी डूंगला अमृतलाल उ.नि., एएसआई प्रतापसिह, सुमेरसिंह, कानि. रमेश व बाबुलाल।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर