Explore

Search

November 9, 2025 12:44 am

होटल पर अवैध रूप से भंडारण किया हुआ भारी मात्रा में पेट्रोलियम पदार्थ व तीन वाहन जब्त

भदेसर। भदेसर थाना पुलिस व जिला रसद विभाग चित्तौडगढ़ ने शनिवार की संयुक्त कार्यवाही करते हुए चित्तौडगढ़ उदयपुर सिक्स लेन हाईवे रोड पर होटल तुलसी पर अवैध रूप से भण्डारण किया गया पेट्रोलियम पदार्थ 2840 लीटर व प्रयुक्त 3 वाहन को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार लोकल एव स्पेशल एक्ट के विरूद्ध कार्यवाही करने के दिये गए निर्देश के क्रम मे एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी भदेसर अनिल शर्मा के सुपरविजन व थानाधिकारी भदेसर धर्मराज मीना उप निरीक्षक के नेतृत्व में एएसआई निहाल सिंह व पुलिस जाप्ता द्वारा मुखबिर की सूचना पर चित्तौडगढ उदयपुर सिक्स लेन हाईये रोड पर संचालित होटल तुलसी पर अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थ भण्डारण करने की सूचना पर जिला रसद अधिकारी चित्तौडगढ हितेश जोशी को अवगत करा अवैध रूप से भण्डारण किये गये 2840 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ को जब्त किया गया व उपयोग मे लिए जा रहे तीन वाहन 2 पिकअप व एक टैंकरनुमा पिकअप को जब्त किया गया। होटल तुलसी के संचालक ललित पुत्र मोहन खटीक निवासी भदेसर थाना भदेसर जिला चित्तौडगढ़ को नामजद कर प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर