Explore

Search

August 30, 2025 8:59 am

राजसमन्द जिले में जमकर बरसे बादल, मौसम हुआ सुहावना

राजसमंद। राजसमंद जिले में आज अलसुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया। जिले के कुंवारिया, मादड़ी, आमेट, सरदारगढ़ ,लालपुर, पीपली अहिरान, खण्डेल, फ़ियावडी, आदि आसपास गांवों में आज सुबह से जोरदार बारिश चल रही है जिसे मौसम सुहावना हो गया है। सवेरे से अचानक बादल उमड़कर आए हैं और देखते ही देखते बारिश शुरू हो गई है।लगातार एक घंटे से जोरदार बारिश का दौर जारी है जिसे सड़कों पर पानी ही पानी हो गया है। वही आसमान में घने काले बादल छा जाने से अंधरे जैसा दिखाई दे रहा हैं।  तेज बारिश को लेकर ग्रामीणों को आमेट की चंद्रभागा नदी के आने की संभावना बनी हुई है तेज बारिश से आमजन में खुशी बनी हुई है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर