चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना सदर चित्तौड़गढ एवं डीएसटी ने सयुक्त कार्यवाही करते हुये नाकाबन्दी के दौरान एक आईसर ट्रक से 09 टन से अधिक अवैध खैर की गीली छीली हुई लकडी व घटना में प्रयुक्त वाहन आईसर ट्रक को जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध गतिविधियो की धरपकड़ हेतू जिला पुलिस को निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह एवं वृत्ताधिकारी चित्तौड़गढ़ विनय चौधरी के निर्देशन व थानाधिकारी सदर चित्तौडगढ निरंजन प्रताप सिंह के सुपरविजन में सदर थाना
चित्तौड़गढ़ की पुलिस टीम एवं जिला विशेष टीम द्वारा उदयपुर- चितौ
ड़गढ़ हाईवे रोड़ पर नाकाबंदी की गई। इसी दौरान उदयपुर की तरफ से आई एक आईसर ट्रक को रोकने का ईशारा किया तो चालक द्वारा आईसर ट्रक को नाकाबन्दी से भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए ट्रक के आगे बेरीकेट लगा रोका गया। आईसर ट्रक का तिरपाल हटाकर चैक किया तो ट्रक में अवैध खैर की गीली लकडियां छीली हुई मिली, जिसे नियमानुसार जब्त किया जाकर वजन किया गया तो अवैध खैर की लकड़ी का कुल वजन 9435 किलोग्राम हुआ। खैर की लक
ड़ी व परिवहन में प्रयुक्त वाहन आईसर ट्रक को जब्त कर खैर की लक
ड़ी की तस्करी करते आरोपी भिवाड़ी जिले के टपुकडा थानांतर्गत धीरियावास निवासी 39 वर्षीय मुनफैद पुत्र इस्लाम मेव, भिवाड़ी जिले के चौपान्की थानांतर्गत झीवाना निवासी 32 वर्षीय मोहम्मद शहजाद पुत्र रुकमदीन मेव व हरियाणा के नुह जिले के फिरोजपुर थानांतर्गत रिगढ निवासी 26 वर्षीय आलम खान पुत्र सौदान खान मेव को
गिरफ्तार किया जाकर अनुसधान जारी है।

कार्यवाही में शामिल टीम के सदस्य में
थानाधिकारी सदर चित्तौडगढ निरंजन प्रताप सिंह, एएसआई जगवीर सिंह, हैड कांस्टेबल जगदीश चन्द्र, कानि. बलवन्त सिंह, हेमव्रत सिंह, डूंगर सिंह व मुकेश, डीएसटी के हैड कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह, कांस्टेबल सुरेन्द्रपाल, राजदीप, विजय सिंह, दीपक कुमार व विक्रम आदि शामिल थे।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़