Explore

Search

August 30, 2025 9:24 am

नीलिया महादेव में झरने से बहा युवक, शव की हुई शिनाख्त, दोस्तों के साथ आया था प्राकृतिक स्थल

चित्तौड़गढ़। बस्सी क्षेत्र के नीलिया महादेव Niliya Mahadev में रविवार को झरने waterfall में बहकर मृत मिले युवक की पहचान हो गई है। युवक अपने दोस्तों के साथ प्राकृतिक स्थल घूमने आया था, लेकिन हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने मोबाइल फोन के जरिए उसकी पहचान की और परिजनों को सूचित किया है। बताया कि रविवार शाम करीब 5 बजे सूचना मिली कि नीलिया महादेव के झरने में एक युवक का शव बहकर नीचे आया है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकालकर बस्सी उपजिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। पहले युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी, ऐसे में पुलिस ने समस्त थाना क्षेत्र में मृतक की फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की और घटनास्थल के पास पहाड़ी क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान युवक का मोबाइल फोन मिला, जिससे उसकी पहचान नरेन्द्र पुत्र सीताराम जाट निवासी सातलावास, मेड़ता, जिला नागौर के रूप में हुई। जानकारी में सामने आया कि नरेंद्र इन दिनों चित्तौड़गढ़ जिले के चंदेरिया क्षेत्र में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा था और रविवार को दोस्तों के साथ नीलिया महादेव भ्रमण के लिए आया था। फिलहाल बस्सी थाना पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।
◆पुलिस ने की अपील
नीलिया महादेव जैसे प्राकृतिक और जलधाराओं वाले स्थलों पर भ्रमण के दौरान सावधानी बरतें। बरसात के दिनों में जलस्तर और बहाव खतरनाक हो सकता है, जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर