बेगूं। मौसम विभाग द्वारा आगामी कुछ दिनों के लिए तेज हवाओं, मेघगर्जन एवं भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। बेगूं उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट मनस्वी नरेश के निर्देशन में क्षेत्रवासियों और किसानों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। आपदा की स्थिति के बेगूं तहसील कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। मंगलवार को जारी एडवाइजरी में प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम की गंभीरता को देखते हुए पुर्व सावधानी बरतें और अनावश्यक जोखिम से बचें। विशेष रूप से कच्चे और जर्जर मकानों में रहने से परहेज करने,बिजली के खंभों और टिनशेड से दूरी बनाए रखने, तथा जलभराव वाले क्षेत्रों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि नदी नालों, झरनों और पिकनिक स्थलों पर तेज बहाव के दौरान जाना पूर्णतः वर्जित है, साथ ही किसी भी परिस्थिति में वाहनों को पानी में नहीं उतारने की सलाह दी गई है।
आपदा की स्थिति में बेगूं तहसील कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 01474-230135 है। कंट्रोल रूम प्रभारी विवेक गरासिया, तहसीलदार बेगूं (मो. 9540552788) एवं सहायक प्रभारी कौशल गुरुजी, ऑफिस कानूनगो बेगूं 63276279431 को नियुक्त किया गया है। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे केवल अधिकृत सूचनाओं पर ही विश्वास करें, किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहें और जरूरत पड़ने पर कंट्रोल रूम या नजदीकी प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क करें। बेगूं उपखण्ड अधिकारी मनस्वी नरेश ने सभी क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए कहा कि आप सभी की सतर्कता और सहयोग ही किसी आपदा से निपटने में हमारी सबसे बड़ी ताकत है।

