Explore

Search

August 30, 2025 9:54 am

पत्रकारों पर हमले की घटना को लेकर राजसमंद के पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

राजसमंद। राजस्थान के सिरोही जिले के माउंट आबू में पत्रकारों पर कवरेज के दौरान नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा बदसलूकी और जानलेवा हमले की घटना का आईएफडब्लयूजे की राजसमंद जिला इकाई ने जोरदार विरोध जताया है। राजसमंद कलेक्ट्री पर जमा हुए संगठन के सभी सदस्य ने जिलाध्यक्ष तरुण जोशी के नेतृत्व में कलेक्ट्री पर नारेबाजी की और सांसद महिमा कुमारी मेवाड और जिला कलेक्टर अरुण हसीजा को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री को पत्रकारों की भावनाओं से अवगत कराने और आरोपियों के खिलाफ सख्त सख्त धाराओं में मामला दर्ज का नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर जिला महासचिव तरुण दवे, कोषाध्यक्ष सुरेश बागोरा, राजसमंद उपखंड से नरेंद्र सिंह खंगारोत, हस्तिमल साहू, गोविंद त्रिपाठी, परेश पंड्या, नरपत सिंह चौहान, हेमंत दाधीच, शांतिलाल पालीवाल गौतम शर्मा सहित जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिला कलेक्टर अरुण हसीजा ने अनौपचारिक बातचीत के दौरान पत्रकारों की पूरी बात को सुना और घटना पर खेद जताते हुए मुख्यमंत्री को संगठन और पदाधिकारी के भावना से अवगत कराने का आश्वासन दिया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर