Explore

Search

August 31, 2025 8:40 am

तकनीकी सुविधा बेहतर बनाने के लिए सोमवार को सभी डाकघर में रहेगी छुट्टी

राजसमंद। भारतीय डाक विभाग द्वारा सोमवार को सभी डाकघर में तकनीकी सुविधा बेहतर बनाने के लिए एक दिन के लिए कार्य प्रभावित रहेगा ऐसे में सोमवार को उपभोक्ता ओ के नडाकघर में कुछ भी कार्य नही होंगे डाक विभाग के सहायक अधीक्षक मनोज कुमार ढाका ने बताया कि भारतीय डाक विभाग द्वारा उदयपुर मंडल के सभी डाकघर कार्यालय में 21 जुलाई को रोल आउट प्रस्तावित है रोल आउट के कारण सभी डाकघर में सोमवार को आमजन के लिए लेनदेन और डाक बुकिंग संबंधित कोई कार्य नहीं होगा इस संबंध में सभी को निर्देशित किया गया है। बताया कि सोमवार को डाकघर में नई तकनीकी सुविधाओं की सेवा को बेहतर बनाने के लिए कार्य प्रभावित रहेगा इसे लेकर सभी डाकघर बंद रहेंगे इस दिन डाकपत्र पार्सल, स्पीड पोस्ट, बचत बैंक, बीमा आदि कार्य नहीं होंगे इस सुविधा को लेकर भारतीय डाक विभाग ने असुविधा के लिए खेद जताया हैं।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर