बेगूं । बरनियास ग्राम पंचायत के गांव हमेपुर में स्थित धाकड़ समाज के सामुदायिक भवन धरणीधर वाटिका में समाज के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण कर उनकी नियमित देखभाल एवं संरक्षण का संकल्प लिया गया।


युवाओं ने बताया कि वे विगत तीन वर्षों से प्रत्येक वर्ष वर्षा ऋतु में ग्राम के सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण कर रहे हैं तथा रोपित पौधों की देखरेख भी नियमित रूप से की जाती है। तीन वर्ष पूर्व ग्राम के खेल मैदान में लगाए गए पौधे अब विकसित होकर न केवल छाया और स्वच्छ वायु प्रदान कर रहे हैं, अपितु मैदान की शोभा भी बढ़ा रहे हैं। इसी अनुक्रम में इस वर्ष सामुदायिक भवन प्रांगण में पौधारोपण किया गया।
पौधारोपण कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए अधिकाधिक पौधे लगाने तथा उनके संरक्षण हेतु समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होने का आह्वान किया। इस अवसर पर श्री धाकड महासभा युवा संघ प्रदेश संगठन मंत्री राजू धाकड़, तहसील उपाध्यक्ष राधे श्याम धाकड़, रेंजर मदन धाकड़, गोपाल धाकड़, उदय लाल, गोपाल धाकड़, राधे श्याम, शंकर धाकड़, श्यामलाल लक्ष्मण धाकड, रतन धाकड़, बबलू धाकड़ सहित अनेक समाजबंधुओं ने श्रमदान कर उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।
