चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में रविवार को गंगरार क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर हो रहे निर्माण कार्य एवं यातायात व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर आलोक
रंजन ने गंगरार के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन लगने वाले जाम एवं निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर गंभीर नाराजगी जताते हुए PD-NHAI और संबंधित ठेकेदार से तत्काल जवाब मांगा है। उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त कार्य IRC 55 मानकों के अनुरूप हों तथा निर्माण स्थलों पर जनसुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाएं जैसे सुरक्षा संकेतक, मार्ग परिवर्तन, ट्रैफिक मार्शल की तैनाती एवं रात में ब्लिंकर लाइट्स की समुचित व्यवस्था की जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि कार्य की वर्तमान स्थिति संतुष्टिपूर्ण नहीं है, जिससे आमजन को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ख़ास कर थोड़ी बारिश के बाद लंबा जाम लग जाता है। उन्होंने यह भी जानना चाहा कि जाम में फंसे या खराब हुए वाहनों के लिए किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में त्वरित राहत और निकलने व्यवस्था के की जाए। इस संबंध में अधिकारियों से विस्तृत कार्ययोजना एवं स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने स्पष्ट किया कि जनसुविधा से जुड़े कार्यों में लापरवाही कदापि स्वीकार नहीं की जाएगी। यदि निर्धारित समयावधि में सुधार नहीं हुआ, तो आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम, अतिरिक्त जिला कलक्टर रावतभाटा विनोद मल्होत्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह एवं एनएचएआई के परियोजना निदेशक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

