डूंगला। उपखण्ड क्षेत्र के देलवास ग्राम पंचायत के सेठवाना गाँव के सैंकड़ों ग्रामीणों द्वारा डूंगला उपखण्ड अधिकारी ईश्वर लाल खटीक को ज्ञापन देते हुए बताया की हमारे गाँव में गौ चरनोट एवं शमशान की भूमि एवं बिलानाम जमीन पर कुछ अतिक्रमियों द्वारा कब्जे कर लिए है। ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमियों को कब्जे हटाने को लेकर पूर्व में कई बार बोला था लेकिन अतिक्रमियों द्वारा दिन ब दिन जमीनों को कब्जे करने की कोशिशे करते रहे है। आज हालत ऐसे हैं की गाँव की सरकारी जमीने नही के बराबर है इसलिए आज सेठवाना गाँव के सैंकड़ों ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करवाने की मांग की। ज्ञापन देने वालो मे स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि गोपाल धाकड़, वार्ड पंच कवर लाल गुर्जर, सत्यनारायण गुर्जर, ओंकार फामडा, सेठवाना गाँव के पटेल रामलाल गुर्जर, दलि चंद गुर्जर, प्रकाश सुथार, दिनेश कुमार शर्मा, शीनू गुर्जर, उदय लोहार, देवीलाल, ओंकार गायरी, हिरा लाल, रुप लाल मेघवाल सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़