Explore

Search

August 30, 2025 4:28 am

टीम ग्रीन कल्याणपुरा ने देवरिया महादेव मंदिर में किया जलाभिषेक एवं पौधारोपण

बेगूं। पर्यावरण संरक्षण और क्षेत्र की खुशहाली के संकल्प के साथ टीम ग्रीन कल्याणपुरा द्वारा सोमवार को मेघपुरा स्थित देवरिया महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी रामपाल महाराज ने टीम ग्रीन कल्याणपुरा द्वारा क्षेत्र में चलाए जा रहे ग्रीन एंड क्लीन कल्याणपुरा मिशन की सराहना करते हुए सदस्यों का उपरना पहनाकर स्वागत किया एवं उन्हें रुद्राक्ष भेंट किए। टीम के सदस्य अशोक धाकड़ ने बताया कि टीम ग्रीन विगत नौ वर्षों से कल्याणपुरा में पौधारोपण कर पौधों की नियमित देखभाल कर रही है। अब ग्राम में पर्याप्त पौधारोपण हो जाने के पश्चात टीम द्वारा आसपास के क्षेत्रों में स्थित मंदिर परिसरों को हराभरा बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान देवरिया महादेव मंदिर परिसर में भी पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति जनजागृति का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में ओंकारलाल शर्मा, कमलेश सुथार, राहुल जैन सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर