राजसमंद। जिले के वीरभांनजी खेड़ा गाँव मे आज दोपहर को घर के बाहर रखे पत्थरों में 5 फ़ीट लम्बा कोबरा सांप दिखाई दिया।
इसकी सुचना पिपरड़ा के वन्यजीव प्रेमी नवीन गहलोत को दी।।इस पर गहलोत तुरंत मोके पर पहुंचे और सांप को पकड़ कर उसे प्लास्टिक के डिब्बे मे बंद कर पुनः जंगल में छोड़ा तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। वन्य जीव प्रेमी गहलोत ने बताया कि कोबरा सांप काफी जहरीला ओर गुस्सेल प्रवृत्ति का सांप है इससे दूर रहे और अगर किसी को काट भी लेता है तुरंत उसे अस्पताल दिखाए ताकि समय पर उसका उपचार हो सके सांप पकडने के दौरान कई लोगो की भीड़ लग गई।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़