जयपुर। राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय होने जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, 26 से 30 जुलाई के बीच प्रदेश में भारी बारिश का दौर देखने को मिलेगा। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर राजस्थान पर साफ नजर आने लगेगा। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि गुरुवार को बंगाल की खाड़ी में एक लो-प्रेशर एरिया बना है, जो अगले 24 घंटों में और अधिक तीव्र होकर वेल-मार्क लो-प्रेशर सिस्टम में बदल सकता है। यह सिस्टम अब तेज़ी से पश्चिम की ओर बढ़ रहा है।

◆किन क्षेत्रों में कितना असर:
26 जुलाई से पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी।
27 और 28 जुलाई को दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है।
29-30 जुलाई को भी पूर्वी राजस्थान में बारिश जारी रह सकती है।
पश्चिमी राजस्थान में भी इस सिस्टम का असर देखने को मिलेगा और वहां भी बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़