Explore

Search

August 30, 2025 4:26 am

हरियाली तीज पर्व पर ग्राम पंचायत माधोपुर में गहन वृक्षारोपण

बेगूं। ग्राम पंचायत माधोपुर में पंचायती राज व शिक्षा विभाग के संयुक्त आदेश के अनुसार हरियाली तीज पर्व पर एक पेड माँ के नाम थीम पर गहन वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।  पूर्व सरपंच भैरू लाल धाकड़ ने बताया की रविवार को गहन वृक्षारोपण नरसिंहपुरा गांव में स्थित चरागाह जमीन और शमशान भूमि पर 500 से ज्यादा अनेक प्रकार के पौधे व छोटे वृक्ष लगाए गए। भैरूलाल धाकड़ ने बताया कि रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामवासियों की सक्रिय भागीदारी रही। वृक्षारोपण के लिए फलदार, छायादार और औषधीय किस्मों के पौधे चुने गए, ताकि यह अभियान न केवल पर्यावरण की दृष्टि से बल्कि ग्राम विकास के लिए भी लाभकारी सिद्ध हो। हरियालो राजस्थान पीईईओ प्रभारी डॉ कालू सिंह राव ने बताया कि यह वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण को संजीवनी देगा, बल्कि नई पीढ़ी को हरियाली के प्रति जागरूक करने का माध्यम भी बनेगा। सहायक विकास अधिकारी विनोद बासेरा ने बताया कि वृक्षारोपण केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि “एक पेड़ मां के नाम” जैसी थीम लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ती है और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदार बनाती है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करें ताकि वे वृक्ष बनकर आने वाली पीढ़ियों को छाया, ऑक्सीजन और हरियाली दे सकें। इस कार्यक्रम में बेगूं पंचायत समिति से विनोद बासेरा सहायक विकास अधिकारी, भेरूलाल धाकड़ सरपंच प्रतिनिधि,कैलाश चन्द्र धाकड़ वार्ड पंच,अनिल उपाध्याय रोजगार सहायक,अशोक जटिया,मिट्टू लाल सुथार,गोविन्द वैष्णव,राजाराम रायका, लाभ चन्द धाकड़, ओकार रेबारी, कालू लाल भील, भाग चन्द रेबारी सहित ग्राम पंचायत माधोपुर क्षेत्र समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर