Explore

Search

August 30, 2025 4:42 am

नगरपालिका बेगूं ने हरियाली तीज पर लगाए 501 पौधे

बेगूं। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरियालो राजस्थान के तहत रविवार को हरियाली तीज को मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना नगरपालिका बेगूं के द्वारा रविवार को आईटीआई माधोपुर के पास स्थित मैदान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 501 पौधे रोपे गए। सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधों की नियमित देखरेख का संकल्प लिया। अधिशासी अधिकारी यादव ने बताया कि हरियाली तीज प्रकृति से जुड़ने का पर्व है और इसी भावना को साकार करते हुए यह महाअभियान चलाया गया है। पौधारोपण के साथ-साथ उनके संरक्षण का दायित्व भी हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष रंजना शर्मा, अधिशासी अधिकारी विष्णु लाल यादव, पार्षद मुकेश कुमार खटीक सहित नरेगा एवं पालिका के कार्मिकों ने भाग लिया।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर