Explore

Search

August 30, 2025 5:24 am

जिले के समस्त विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में दो दिन का अवकाश घोषित,आदेश नहीं माने तो होगी कार्रवाई

चित्तौड़गढ़। मौसम विभाग जयपुर द्वारा जिले में आगामी दिनों में अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। विद्यार्थियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं आपदा संभावित परिस्थितियों के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा 28 एवं 29 जुलाई को विशेष सावधानी के तहत कक्षा 1 से 12 तक के समस्त सरकारी एवं निजी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में दो दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि यह आदेश केवल विद्यार्थियों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों के लाभार्थियों पर लागू होगा। विद्यालयों एवं आंगनबाड़ियों का शिक्षकीय एवं सहायक स्टाफ यथावत कार्य करेगा। जिला कलक्टर ने कहा यदि किसी संस्था द्वारा उल्लिखित अवधि में विद्यालय अथवा आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित किया जाता है, तो संबंधित संस्था प्रभारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर