Explore

Search

August 30, 2025 4:33 am

हरियालो राजस्थान 2.0 : बिनोल में जिला स्तरीय वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

राजसमंद। हरियालों राजस्थान 2.0 के तहत जिला स्तरीय वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम बिनोल में हुआ जहां जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने पौधारोपन कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

कार्यक्रम में जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, उप जिला प्रमुख सोहनी देवी गुर्जर, राजसमंद प्रधान अरविन्द सिंह राठौड़, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी सचिव डॉ रवि कुमार सुरपुर, जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, सीसीएफ उदयपुर सेडुराम यादव, उप वन संरक्षक कस्तूरी प्रशांत सुले, एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, एसीईओ डॉ सुमन अजमेरा, एसडीएम बृजेश गुप्ता, एसीएफ चोखाराम जाट, विकास अधिकारी महेश गर्ग आदि मौजूद रहे। जिला प्रमुख रतनी देवी जाट ने संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला। जिला प्रमुख ने यह भी कहा कि वृक्षारोपण केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं होना चाहिए, बल्कि इसे निरंतर अभियान का रूप देना होगा। हमें प्रत्येक अवसर पर पौधारोपण करना चाहिए जैसे- जन्मदिन, विवाह, स्मृति दिवस जैसे निजी आयोजनों को भी पर्यावरणीय दायित्व से जोड़ना चाहिए। उन्होंने यह आशा भी जताई कि आने वाली पीढ़ियां एक स्वच्छ, हरित और संतुलित पर्यावरण में सांस लें, इसके लिए आज हमें ठोस कदम उठाने होंगे। जिला प्रभारी सचिव डॉ रवि कुमार सुरपुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में आयोजित हरियालों राजस्थान अभियान एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ है। जब हम पौधारोपन करते हैं तो पहले हम पौधे का संरक्षण करते हैं और उसके बाद बड़ा होकर जब वह पेड़ बनता है तब वह हमारा जीवन पर्यंत संरक्षण करता है। हर व्यक्ति को पेड़ जरूर लगाना चाहिए। डॉ सुरपुर ने कहा कि राजसमंद जिले को प्रकृति का विशेष आशीर्वाद है, यहाँ के नदी, नाले, पहाड़ का संरक्षण हो यह हम सबकी जिम्मेदारी है। डॉ सुरपुर ने कहा कि पेड़ लगाना एक दिन की जिम्मेदारी नहीं है, यह नियमित होना चाहिए, हर त्यौहार और अवसर पर पौधे लगाएं, यूं कहें कि पेड़ लगाने का बस बहाना होना चाहिए। जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने पेड़ों को देवताओं से तुल्य बताया। उन्होंने कहा एक पेड़ अपने जीवन में सिर्फ देता ही देता है, उसको पत्थर मारो तो भी फल देता है। हर जाट-पात-धर्म के व्यक्ति को वह आश्रय देता है। कलक्टर ने बताया कि जिले को 17 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला था जिसके तहत अब तक 11 लाख और आज हरियालो राजस्थान उत्सव के तहत 5 लाख, यानि कुल 16 लाख पौधे जिले में लगाए जा चुके हैं। जिले की जन संख्या के हिसाब से देखें तो प्रति व्यक्ति एक पेड़ लगाया जा चुका है। अब हमारा दायित्व है कि लगाए गए पौधों की रक्षा करें और उन्हें बड़ा करें। उप जिला प्रमुख सोहनी देवी ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में ग्राम पंचायत द्वारा किये गए कार्यों का उल्लेख किया। प्रधान अरविन्द सिंह राठौड़ ने भी सभी से पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपील की। समारोह के पश्चात सभी अतिथियों ने बिनोल ग्राम स्थित वन विभाग की नर्सरी के परिसर में पौधारोपण किया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर