Explore

Search

August 30, 2025 5:34 am

नगरी में बेड़च नदी की पुलिया पर बाइक सहित बहे दो युवक, तलाश जारी

चित्तौड़गढ़। जिले में रविवार सोमवार को हुई बारिश के बाद बेड़च नदी उफान पर आ गई। नदी की पुलिया पर पानी बह रहा था, इसी दौरान दो युवक बाइक से पुलिया पार कर रहे थे, तभी तेज बहाव की चपेट में आकर दोनों युवक बाइक सहित बह गए।
घटना की सूचना मिलते ही बस्सी थाना पुलिस मौके पर पहुंची पहुंच ने बाद पुलिस ने सिविल डिफेंस की टीम को सूचना दी गई।  टीम मौके पर पहुंचकर युवकों की तलाश शुरू की गई। फिलहाल दोनों की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिया पर पानी काफी तेज बहाव में था। जिले प्रशासन ने पहले ही चेतावनी जारी की थी कि तेज बहाव में पुलिया पार न करें। गौरतलब है कि क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण कई नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

प्रशासन की अपील
आमजन से अपील है कि बारिश के मौसम में नदी-नालों के पास न जाएं और बहाव के दौरान पुल-पुलिया पार करने से बचें।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर