Explore

Search

August 6, 2025 8:46 am

डूंगला एसडीएम ने किया शासकीय भवनों का निरीक्षण, कई भवन मिले जर्जर

डूंगला। उपखंड अधिकारी ईश्वर लाल खटीक ने गुरुवार को डूंगला ब्लॉक के शासकीय भवनों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के तहत सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंगलवाड़, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंगलवाड़ एवं महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मंगलवाड़ के भवनों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तीनों संस्थानों में कुछ भवन अत्यंत जर्जर एवं उपयोग के लिए अनुपयुक्त पाए गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंगलवाड़ में एक कक्ष की छत (पटटी) टूटकर गिरने की स्थिति में पाई गई। सुरक्षा की दृष्टि से उपखंड अधिकारी द्वारा उक्त कक्ष को तुरंत प्रभाव से बंद करवाने के निर्देश दिए गए।
इसी प्रकार महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मंगलवाड़ की एक ओर की पूरी बिल्डिंग अत्यंत जर्जर स्थिति में पाई गई। संभावित दुर्घटना की आशंका को देखते हुए उक्त भवन को बंद करवाते हुए प्रवेश वर्जित का नोटिस चस्पा करवाया गया,निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जर्जर भवनों  की रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र ही संबंधित विभाग को मरम्मत/नवीन निर्माण हेतु प्रेषित की जाए, ताकि विद्यार्थियों एवं आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। एवं होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर