Explore

Search

August 30, 2025 4:30 am

ग्रामवासियों ने किया पौधारोपण, धरणीधर जयंती पोस्टर का भी हुआ विमोचन

चित्तौड़गढ़। अरनिया जोशी गांव के समस्त ग्रामवासियों ने मिलकर धाकड़ समाज सराय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर धाकड़ युवा संघ जिलाध्यक्ष डॉ. बृजेश धाकड़, पार्षद नरेश धाकड़, JK सीमेंट प्लांट HR भुवनेश जी, माइंस मैनेजर रमेश व्यास, मुकेश धाकड़, धर्मेंद्र धाकड़, बालमुकुंद धाकड़ सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। ग्रामवासियों ने सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस कार्यक्रम के दौरान 14 अगस्त को चित्तौड़गढ़ में आयोजित होने वाले भगवान धरणीधर जयंती समारोह का पोस्टर विमोचन भी किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. बृजेश ने ग्रामवासियों से इस ऐतिहासिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर बाबरू लाल, भेरूलाल, चतुर्भुज, सुखलाल, श्रीलाल, निर्भयराम, कन्हैयालाल, प्रकाश, देवीलाल, बाबूलाल, शौकिन, लक्ष्मीलाल, गौरीलाल, भाणेज, मुकेश, किशोर, मुरली, हरीश, कालू, उदयलाल, प्रहलाद, कंवरलाल, लोकेश, आशीष सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

धरणीधर जन्मोत्सव पर पोस्टर का हुआ विमोचन

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर