चित्तौड़गढ़। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2025 के अंतर्गत आयोजित होने वाले विशेष संक्षिप्त गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु विधानसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के समस्त बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) एवं पर्यवेक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार, चित्तौड़गढ़ में आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण सत्र की अध्यक्षता ईआरओ बीनू देवल ने की। उन्होंने अपने संबोधन में निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों को कार्यक्रम की रूपरेखा, कार्यदायित्व एवं महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची का समयबद्ध, त्रुटिरहित एवं पारदर्शी अद्यतन लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधारशिला है, और इसके लिए प्रत्येक बीएलओ एवं पर्यवेक्षक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
◆डोर-टू-डोर सर्वे एवं पुनर्गठन पर बल
ईआरओ बीनू देवल ने बताया कि इस विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक बीएलओ को अपने क्षेत्र में डोर-टू-डोर सर्वेक्षण कर वास्तविक मतदाताओं की जानकारी संकलित करनी होगी। इस प्रक्रिया के दौरान नवीन मतदाताओं के पंजीयन, मृत/डुप्लीकेट/स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपन, नाम, पते एवं लिंग सुधार जैसे कार्य प्राथमिकता से किए जाएंगे।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जिन मतदान केंद्रों पर 1200 से अधिक मतदाता दर्ज हैं, उनके पुनर्गठन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इसके तहत प्रस्तावित रूप से लगभग 30 नए मतदान केंद्रों की स्थापना की जाएगी, जिससे मतदाताओं को सुविधा मिले एवं लंबी कतारों से राहत मिल सके।
◆प्रशिक्षकों की सहभागिता एवं तकनीकी मार्गदर्शन
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप पंजीयक एवं प्रशिक्षण प्रभारी सुनीता सांखला, जिला स्तरीय प्रशिक्षक कनकमल जैन, तथा विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षकगण दिलीप जैन, हरीश शर्मा एवं शंभूलाल की सक्रिय एवं ज्ञानवर्धक सहभागिता रही। इन्होंने प्रशिक्षण सत्र को तकनीकी रूप से समृद्ध बनाते हुए निर्वाचन नामावली प्रबंधन प्रणाली (ERMS), फॉर्म 6, 7, 8 एवं 8A की प्रक्रिया तथा मोबाइल एप्स और डिजिटल टूल्स के माध्यम से सूचनाओं के संकलन और सत्यापन की विधि को विस्तारपूर्वक समझाया।
प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण में उपस्थित बीएलओ व पर्यवेक्षकों को उनके दायित्वों का व्यावहारिक दृष्टिकोण से अवलोकन करवाया और विभिन्न परिस्थितियों में समस्या समाधान के लिए कैस स्टडी प्रस्तुत किए। उपस्थित कार्मिकों ने भी सक्रियता के साथ प्रशिक्षण में भाग लिया और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया।
◆पारदर्शी एवं समावेशी मतदाता सूची की ओर एक कदम
प्रशिक्षण सत्र के अंत में सभी बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों से अपील की गई कि वे निर्धारित कार्यक्रमानुसार, समयबद्ध, निष्पक्ष एवं समर्पण भाव से पुनरीक्षण कार्य को संपन्न करें, ताकि आगामी निर्वाचन में समावेशी, अद्यतन एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची सुनिश्चित की जा सके।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़