Explore

Search

August 30, 2025 5:19 am

सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में अन्तर सदनीय एक्वेटिक चैंपियनशिप का आयोजन


चित्तौड़गढ़। सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में 31 जुलाई से 01 अगस्त 2025 तक दो दिवसीय इंटर हाउस एक्वेटिक चैंपियनशिप का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया थे। स्कूल के सीनियर मास्टर ओंकार सिंह एवं प्रतियोगिता के संयोजक धीरज शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
स्कूल के जनसम्पर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि इस चैंपियनशिप में स्कूल के सभी ग्यारह सदनों के कक्षा छठवीं से ग्यारहवीं के कैडेट्स ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता को ग्रुप ए सीनियर्स ग्रुप बी जूनियर्स ग्रुप सी सब-जूनियर्स ग्रुप डी गर्ल्स श्रेणियों के तहत विभाजित किया गया। चैंपियनशिप के दौरान विभिन्न तैराकी स्पर्धाएं आयोजित की गईं, जिनमें 25 मीटर फ्रीस्टाइल 50 मीटर फ्रीस्टाइल, 50 मीटर फ्री स्टाइल रिले जैसी प्रतियोगिताएं शामिल थीं। सभी सदनों के कैडेट्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खेल भावना का परिचय दिया।
जयमल हाउस ने सर्वाधिक अंक अर्जित कर इस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया, जबकि हमीर हाउस उपविजेता रहा। इस प्रतियोगिता में ग्रुप ए सीनियर्स वर्ग 25 मीटर फ्रीस्टाइल में कैडेट गजेन्द्र ने स्वर्ण पदक, कैडेट उमेश ने रजत पदक एवं कैडेट अभयराज ने कांस्य पदक जीता। ग्रुप बी जूनियर्स वर्ग 25 मीटर फ्रीस्टाइल में कैडेट दिव्यांशु ने स्वर्ण पदक, कैडेट विपुल शर्मा ने रजत पदक एवं कैडेट प्रियांशु ने कांस्य पदक जीता। ग्रुप डी गर्ल्स वर्ग 25 मीटर फ्रीस्टाइल में कैडेट दीपिका ने स्वर्ण पदक, कैडेट याशिता ने रजत पदक एवं कैडेट साक्क्षी ने कांस्य पदक जीता। ग्रुप ए सीनियर्स वर्ग 50 मीटर फ्रीस्टाइल में कैडेट विराज ने स्वर्ण पदक, कैडेट अदव्य सिंह जसरोटिया ने रजत पदक एवं कैडेट दिव्यांशु सिंह ने कांस्य पदक जीता। ग्रुप बी जूनियर्स वर्ग 50 मीटर फ्रीस्टाइल में कैडेट भव्य ने स्वर्ण पदक, कैडेट समर्थ ने रजत पदक एवं कैडेट अर्नव गौर ने कांस्य पदक जीता। ग्रुप डी गर्ल्स वर्ग 50 मीटर फ्रीस्टाइल में कैडेट नंदनी ने स्वर्ण पदक, कैडेट वागीशा चैधरी ने रजत पदक एवं कैडेट आलिया ने कांस्य पदक जीता।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक हैं। यह प्रतियोगिता न केवल शारीरिक विकास का एक साधन है, बल्कि यह हमारी मानसिक शक्ति, धैर्य, टीम वर्क, और समर्पण का भी प्रतीक है। कैडेट्स ने इस प्रतियोगिता में जिस अनुशासन, दृढ़ संकल्प और टीम भावना का प्रदर्शन किया है, वह अत्यंत सराहनीय है। पानी में तैरना केवल एक खेल नहीं, बल्कि यह साहस, सहनशक्ति और संतुलन की परीक्षा है और ये सभी गुण एक सैनिक के मूल स्वभाव का हिस्सा होते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और खेलों में भागीदारी के महत्व पर जोर दिया। प्रतियोगिता के संयोजक धीरज शर्मा एवं हवलदार नवीन कुमार थे। अंत में विजेता हाउस को मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी प्रदान की।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर