राजसमंद (गौतम शर्मा)। जिले के देवली के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को संकुल स्तरीय प्राथमिक खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ के मुख्य आथित्य लमें हुआ है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीईईओ रेखा आमेटा ने की जबकि विशिष्ट अतिथि झोर के उप सरपंच शिवचरण सिंह ,गलवा सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार सोनी ,व भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कैलाश चंद्र सुथार, भाजपा महामंत्री किशनलाल कुमावत थे। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अथिति विधायक राठौड़ ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है इसे शारीरिक मानसिक विकास भी होता है वही खेलकूद प्रतियोगिता से मित्रता की भावना प्रकट होती है खेल को खेल के अनुसार एवं उत्साह के साथ खेले ताकि निरंतर उन्नति मिलती रहे कार्यक्रम में खेल ध्वज फहराया उसके बाद छात्रों को खेल की शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर उद्घाटन मैच कबड्डी में छात्र वर्ग में गोवलियां व काबरी के बीच हुआ जिसमें गोवलिया विजेता रहा। छात्रा वर्ग में कबड्डी में काबरी विजेता रहा छात्रा वर्ग में खो-खो में बुकरडा विजेता रही, खेलकूद प्रतियोगिता में 200 बच्चों ने सांस्कृतिक साहित्य गतिविधियां में भाग लिया।
वहीं स्कूल के पास पानी निकासी के लिए विधायक ने 10 लाख रुपये देने की घोषणा की ऐसे में ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया। इस समारोह में पूर्व गलवा के उपसरपंच मांगीलाल पूर्बिया, मोहन लाल कुंमावत, शारिरिक शिक्षक भगवान लाल राव आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

