Explore

Search

August 30, 2025 5:26 am

चित्तौड़गढ़ के सात खिलाड़ियों ने स्टेट कराटे चैंपियनशिप में पदक हासिल किए

चित्तौड़गढ़। कोटा के रघुराय एंडो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स नयापुरा नगर में 17 अगस्त को आयोजित कराटे बैटलग्राउंड सीरीज़ 2 टूर्नामेंट में पुरे राजस्थान से 500 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया जिसमे चित्तौड़गढ़ जिले के मातृभूमि कराटे अकादमी से सात खिलाड़ियों ने भाग लिया। इन खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी मेहनत से कुल सात पदक अपने नाम किए, जिनमें तीन स्वर्ण, एक रजत तथा तीन कांस्य पदक शामिल हैं।

खिलाड़ियों के नाम व उपलब्धियाँ इस प्रकार हैं:

•ईशु विरानी (4 वर्ष) — स्वर्ण पदक
•रिधम मुंडरा (8 वर्ष) — रजत पदक
•ईशान तरावत (8 वर्ष) — कांस्य पदक
•रिया जैन (-14 वर्ष आयु वर्ग) — स्वर्ण पदक
•आर्या जैन (-14 वर्ष आयु वर्ग) — कांस्य पदक
•नेहाल मुंडरा (-18 वर्ष आयु वर्ग) — स्वर्ण पदक
•हितांश सुहालका (-18 वर्ष आयु वर्ग) — कांस्य पदक

सभी खिलाड़ियों को संस्था एवं उनके माता-पिता द्वारा हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई हैं। संस्थापक गौरव कामरिया ने बताया कि सभी बच्चों ने बहुत मेहनत करी साथ ही ये सभी बच्चे आगामी नेशनल टूर्नामेंट की तैयारी में जुटे हुए हैं और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी जिले अपने राज्य का नाम रोशन करेंगे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर